बरवत सेना पंचायत, प0 चम्पारण, मुखयालय से दक्षिण पूर्व दिशा में एवं बेतिया प्रखण्ड के मध्य भाग में स्थित है। प्रखण्ड मुखयालय से इसकी दूरी 7 कि.मी. और जिला मुखयालय से भी इसकी दूरी 7 किमी है।

बरवत सेना पंचायत, प0 चम्पारण, मुखयालय से दक्षिण पूर्व दिशा में एवं बेतिया प्रखण्ड के मध्य भाग में स्थित है। प्रखण्ड मुखयालय से इसकी दूरी 7 कि.मी. और जिला मुखयालय से भी इसकी दूरी 7 किमी है। पंचायत की कुल आबादी 12650 है जिसमें पुरूष लगभग 6650 तथा महिलाओं की संखया 6000 है। पंचायत में छोटे-बडे़ कुल 15 टोले हैं। पंचायत के मध्य भाग से कोहड़ा नदी निकलती है जिसके दोनों तरफ बस्तियां है। साथ ही पंचायत के दक्षिण तरफ पश्चिम से पूरब तक बड़ी नहर निकलती है। बड़ी नहर से पंचायत के मध्य भाग में उपवितरणी छोटी नहर निकलती है जिससे सिंचाई का भरपूर व्यवस्था होती है। बेतिया प्रखण्ड अंतर्गत सात पंचायत  है जिसमें हमारा पंचायत बरवत सेना आदर्श पंचायत घोषित हुआ है।

ऐतिहासिक रूप से यह पंचायत अंग्रेजो से हुकुमत से त्रस्त जनता को आजादी दिलाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाया है। अंग्रेजों को भगाने के लिए इस पंचायत में भिखारी महतो कोईरी ने अपनी कुर्वानी देकर देश को आजाद करानें में अहम भूमिका निभाया है। अंग्रेजों को भगाने केि लिए इस पंचायत के भिखारी महतो कोईरी ने अपनी कुर्वानी देकर देश को आजाद कराने में अहम भ्ूामिका निभाया है। आज भी पंचायत की जनता शहीद भिखारी महतो कोईरी का मार्गदर्शन करती है तथा उसपथ पर चलने के लिए सदैव तैयार रहती है।
वर्त्तमान स्थिति में पंचायत के अंतर्गत बरवत लघु टोला में स्टेडियम (खेल-कूद के लिए) निर्माण हुआ है। यहाँ राष्ट्रीय एवं जिला स्तरीय खेल-कूद का आयोजन होता है जिससे हमारे पंचायत के नवयुवक/नवयुवतियों में खेल-कूद के प्रति पहले के अपेक्षा ज्यादा रूची है। बालक/बालिका के रूझान को देखते से लगता है कि आने वाले भविष्य में हमारे पंचायत के भी कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलों में चयनित होंगे।